61- 12 मजदूर एक काम को 72 दिन में करते हैं तो उसी
काम को 48 मजदूर कितने दिन में करेंगे ?
(A) 25 दिन (B) 18 दिन
(C) 24 दिन (D) 15 दिन
62- यदि 6
लड़के एक काम को 20 दिनों में कर सकते हैं तो उसी काम को 8 लड़के कितने दिनों में
करेंगे ?
(A) 26 दिन (B) 15 दिन
(C) 18 दिन (D) 21 दिन
63- 6 पुरुष और 9 महिलाएँ एक खेत को 14 दिन में काट
सकती हैं तो उसी खेत को 2 पुरुष और 4 महिलाएँ कीने दिनों में काटेंगे ?
(A) 12 दिन (C) 20 दिन
(B) 18 दिन (D) 24 दिन
64- यदि
14आदमी 4 घंटा प्रति दिन काम करके किसी काम को 18 दिन में पूरा करते हैं तो 12
आदमी प्रतिदिन 8 घंटा काम करके उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे ?
(A) 9.6 दिन (B) 15 दिन
(C) 10.5 दिन (D) 8 दिन
65- 18 मीटर कपडे का मूल्य 126 रु. हो तो 24 मीटर कपडे का
मूल्य बताओ ?
(A) 160 रु. (B) 162 रु.
(C) 168 रु. (D) 170 रु.
66- प्रतिशत में
10.01 को किस प्रकार लिखा जायगा ?
(A) 10.01% (B) 10%
(C)1001% (D)
100100%
67- 2/5 का प्रतिशत क्या होगा
(A) 30% (B)
40%
(C) 50% (D)
60%
68- राम का वेतन श्याम के वेतन का 80% है | यदि श्याम
का वेतन 1460 रु. हो, तो राम का वेतन बताएं ?
(A) 1500 रु. (B) 1600 रु.
(C) 1100 रु. (D) 1168 रु.
69- एक व्यक्ति की आमदनी 1000 रु. है | वह 60% खर्च
करता है, तो वह कितने रु. बचाता है
(A) 300 रु. (B) 400 रु.
(C) 500 रु. (D) 600 रु.
70- किसी विद्यालय में 250 लड़के थे | उसी वर्ष 10%
लड़के और बढ़ गए, तो वर्तमान में छात्रों की संख्या है ?
(A) 260 (B)
265
(C) 275 (D)
300
71- चार संख्याओं का औसत 5 है | यदि इनमे से तीन
संख्याएं 5,9,4 हैं, तो चौथी संख्या क्या है ?
(A) 2 (B) 3
(C) 5 (D) 6
72-तीन संख्याओं का औसत 9 है | पहली दो संख्याओ का औसत 12
है, तो तीसरी संख्या क्या होगी ?
(A) 3 (B) 4
(C) 5 (D) 6
73- 5 बच्चों की औसत आयु 13 वर्ष है | एक बच्चे के और आ
जाने पर उम्र का औसत 12 वर्ष हो जाता है, नवागंतुक बच्चे की उम्र क्या है ?
(A) 7 वर्ष (B) 8 वर्ष
(C) 9 वर्ष (D)
10 वर्ष
74-रोहित शर्मा ने 5 मैचो में क्रमशः 120, 80, 208, 92 व 100 रन
बनाये, रोहित के रनों का औसत ज्ञात करो ?
(A) 120 (B) 111
(C) 118 (D)
125
75- 5 संख्याओं का औसत 60 है, तो उनका योग ज्ञात करो ?
(A) 200 (B)
250 (C) 300
76- एक बस पटना से भागलपुर के लिए 7:20 AM पर रवाना होती
है | उसे भागलपुर पहुँचने में 9 घंटे लगते हैं वहकितने समय भागलपुर पहुँचेगी ?
(A) 4:20 PM (B) 4:40 AM
(C) 3:40 AM (D) 3:20 PM
77- 6:40 AM के 4 घंटे 50 मिनट बाद कितना समय होगा ?
(A)
11:30 AM (B) 11:30 PM
(C) 2:10
PM (D) 2:10 AM
78-अंजली रात्रि 10:50 पर सोती है | और सुबह 4:40 पर
उठती है, अंजली कितनी देर तक सोती है ?
(A) 6 घंटे 10 मिनट (B)
5 घंटे 50 मिनट
(C) 7 घंटे 30 मिनट (D)
4 घंटे 10 मिनट
79- यदि 10 आदमी 16 औरतें किसी काम को 60 दिनों में कर
सकती हैं | तो 5 आदमी 24 औरतें उसी काम को कितने दिनों में करेंगी ?
(A) 30 दिनों में (B) 20 दिनों में
(C) 24 दिनों में (D) 26 दिनों में
80- ¾ कितने प्रतिशत के बराबर है ?
(A) 15% (B) 20%
(C) 60% (D) 75%
Comments
Post a Comment